Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली का बयान, 'आक्रामक होगा ऑस्ट्रेलिया, पर टीम इंडिया निपटने को तैयार'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बेहद आक्रामक होगा लेकिन टीम इंडिया उससे निपटने के लिए तैयार है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 01, 2018 7:04 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया काफी आक्रामक होगा लेकिन वह 6 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू हो रही इस सीरीज में टीम इंडिया की संभावनाओं को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। 

मैक्वायर रेडियो (Macquarie Radio) को कोहली द्वारा दिए इंटरव्यू के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने शनिवार को लिखा, 'पिछले चार सालों में जब हम पिछली बार यहां आए थे तब से अब तक हमने कितना अनुभव हासिल किया है, हमें निश्चित तौर पर लगता है कि घर से बाहर टेस्ट जीतने के लिए जिस चीज की जरूरत होती है, वह हम में हैं और उम्मीद है कि इस बार हम वह करेंगे।'

 कोहली ने कहा, 'हम एक या दो रोमांचक मैच ही नहीं खेलना चाहते हैं, 'हम लगातार अच्छा खेलना चाहते हैं और हर मैच में उच्च मानदंड स्थापित करना चाहते हैं और किसी भी चरण में संतुष्ट नहीं होना चाहते हैं।' कोहली ने कहा, 'प्रतिभा, अनुभव, हम किस तरह खेल रहे हैं, हमारी मानसिकता के मामले में, हम निश्चित तौर पर सोचते हैं कि हममें वह है जो यहां सीरीज जीतने के लिए जरूरी है।'

इन दोनों टीमों के बीच 2017 में हुई पिछली भिड़ंत के दौरान स्टीव स्मिथ के साथ जुबानी जंग के बाद विराट कोहली ने कहा था कि वह कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना दोस्त नहीं मानते हैं। 

उस घटना के बाद से बहुत सी चीजें बदल गई हैं लेकिन कोहली का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी आक्रामक शैली बनाए रखेगी और टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में इसी से पार पाना होगा।

कोहली ने कहा, 'हम हो सकता है कि पिछली सीरीज में हुई चीजों को न देखें लेकिन उनकी शारीरिक भाषा और रवैया, मुझे पक्का यकीन है कि वे अब भी अपने दिमाग में आक्रामक होंगे, और ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी तरह खेलती है।'  

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या