T20 World Cup:ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर टी20 विश्व कप में दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत, आसान हुई सेमीफाइनल की राह

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर यानी तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली

By अनिल शर्मा | Updated: October 29, 2021 08:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली

दुबईः दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को हुए टी20 विश्व कप के (T20 World Cup) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार वापसी करते हुए 42 गेंद में 65 रन बनाए।  

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर यानी तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। वार्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी में 10 चौके लगाए।

डेविड वार्नर के शानदार बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी के दौरान 2 विकेट पर 95 रन बनाए। वार्नर बाद में 42 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलिनय वापस चले गए, जबकि स्टीव स्मिथ ने समझदारी से बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को मार्कस स्टोइनिस के साथ जीत दिलाई। 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप में यह लगातार दूसरी जीत थी। इसके बाद वह ग्रुप 1 की तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। केवल इंग्लैंड से पीछे है, जो नेट रन रेट पर आगे है। वहीं, लगातार दूसरी जीत से ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी आसान हुई है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाडेविड वॉर्नर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या