मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले डेविड वॉर्नर ने इस बार जीत लिया दिल, VIDEO हुआ वायरल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये युवा फैन आज के दिन को कभी नहीं भूल पाएगा। यही डेविड वॉर्नर की क्लास है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 29, 2019 16:04 IST2019-10-29T16:04:35+5:302019-10-29T16:04:35+5:30

Australia vs Sri Lanka: David Warner wins hearts by gifting youngster his gloves | मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले डेविड वॉर्नर ने इस बार जीत लिया दिल, VIDEO हुआ वायरल

मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले डेविड वॉर्नर ने इस बार जीत लिया दिल, VIDEO हुआ वायरल

मैदान पर अपने आक्रामक स्वभाव के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस बार कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रैक्टिस के बाद जब डेविड वॉर्नर पवेलियन की ओर जा रहे थे, तब एक नन्हे फैन को उन्होंने अपने दस्ताने दे दिए। इस फैन को ऐसी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। वॉर्नर द्वारा दिए गए इस गिफ्ट को पाने के बाद इस फैन का रिएक्शन देखने लायक था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये युवा फैन आज के दिन को कभी नहीं भूल पाएगा। यही डेविड वॉर्नर की क्लास है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ा है। वॉर्नर ने अपने जन्मदिन के दिन 10 चौके और चार छक्के लगाकर टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया।

एडिलेड में खेले गए पहले टी20 मैच में डेविड वॉर्नर की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने 36 गेंदों में 64 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली।

डेविड वॉर्नर का यह शतक इसलिए भी खास रहा, क्योंकि बॉल टैम्परिंग के बाद उन्हें पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया था। इसके साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। ऐसे में डेविड वॉर्नर की ऐसी वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा है।

Open in app