AUS vs PAK: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके डेविड वॉर्नर, पारी घोषित करने पर फैंस ने कप्तान का लताड़ा, कहा- तुम्हें जलन हो रही है

Australia vs Pakistan, 2nd Test: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 81 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 6947 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 30, 2019 06:39 PM2019-11-30T18:39:50+5:302019-11-30T18:39:50+5:30

Australia vs Pakistan, 2nd Test: tim paine trolled heavily for declaration with david warner 335 | AUS vs PAK: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके डेविड वॉर्नर, पारी घोषित करने पर फैंस ने कप्तान का लताड़ा, कहा- तुम्हें जलन हो रही है

AUS vs PAK: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके डेविड वॉर्नर, पारी घोषित करने पर फैंस ने कप्तान का लताड़ा, कहा- तुम्हें जलन हो रही है

googleNewsNext

पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। कप्तान टिम पेन ने उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित कर दी, जब वॉर्नर 335 रन पर नाबाद थे।

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधित 400 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे वॉर्नर तोड़ सकते थे। 

टिम पेन ने ऐसे मौके पर पारी घोषित की तो सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भड़क उठा। ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई एक ने तो ये तक कह दिया कि आपको वॉर्नर से जलन हो रही है।

 

डेविड वॉर्नर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 81 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 6947 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 23 शतक, 2 दोहरा शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वहीं 116 वनडे मुकाबलों में गेल 95.56 के स्ट्राइक से 4990 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 17 शतक और 20 फिफ्टी लगा चुके हैं। वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर साबित भी किया है। वॉर्नर ने 76 टी20 इंटरनेशनल में 1476 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 126 मैचों में 4 शतक और 44 अर्धशतक की मदद से 4706 रन बना चुके हैं।

Open in app