AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ का बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक और कमाल, तोड़ा ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड, 6 पारियों में जड़ चुके हैं 624 रन

Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 26, 2019 13:51 IST2019-12-26T13:48:12+5:302019-12-26T13:51:40+5:30

Australia vs New Zealand: Steve Smith goes past Greg Chappell, joins Elite list of Australian Batsmen | AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ का बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक और कमाल, तोड़ा ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड, 6 पारियों में जड़ चुके हैं 624 रन

स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन खेली 77 रन की नाबाद पारी

Highlightsस्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन खेली 77 रन की पारीस्मिथ ने ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ते हुए बनाई खास लिस्ट में जगह

स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से मेलबर्न में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 77 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल नहीं कर पाए  स्मिथ ने इस ऑस्ट्रेलियाई समर सीजन में पहली बार अर्धशतक बनाया। 

अपनी 77 रन की पारी के दौरान स्मिथ ने अपने शानदार करियर में एक और आयाम जोड़ लिया। वह ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दसवें नंबर पर पहुंच गए। 

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड

ग्रेग चैपल के नाम 7110 रन दर्ज हैं, स्मिथ ने 77 रन की पारी के दौरान उन्हें पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 13,378 रन के साथ रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज है। चैपल ने जहां ये उपलब्धि अपने 87वें टेस्ट में हासिल की थी, तो वहीं स्मिथ ने 72वां टेस्ट खेलते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया। 

स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिर किया कमाल

स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने दमदार प्रदर्शन का सिलसिला इस मैच में भी जारी रखा। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2015 से अब तक पिछली छह पारियों में 102*, 76, 165*, 70*, 134* 77* के स्कोर के साथ 6 पारियों में 624 की औसत से 624 रन बना चुके हैं।

स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत (61/2) से उबारा और मार्नस लॉबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की शानदार साझेदारी की। लॉबुशेन ने 63 रन बनाए। 

Open in app