Highlightsस्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बनाए 77 रन किवी फैंस ने जमकर उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भले ही बॉल टैम्परिंग विवाद से उबर गए हों, लेकिन न्यूजीलैंड के फैंस ने गुरुवार को मेलबर्न में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन उनके जख्मों को ताजा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद न्यूजीलैंड के फैंस ने बॉल टैम्परिंग की घटना को लेकर स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाते हुए कई तरह के पोस्टर दिखाए।
न्यूजीलैंड के फैंस ने उड़ाया स्मिथ का मजाक!
इनमें से कुछ में इस विवाद के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ की रोने वाली तस्वीर दी गई थी, जबकि कुछ पोस्टर में उन पर तंज कसते हुए लिखा गया, 'मुझे पता है पिछले साल आपने क्या किया था।'
स्मिथ ने खेली 77 रन की शानदार पारी
इन सबसे बेपरवाह स्मिथ ने मैच के पहले दिन 77 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से उबारते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ ग्रेग चैपल (7110) को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दसवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 911 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद स्मिथ ने अब तक 72 टेस्ट मैचों में 63.14 की औसत से 26 शतक और 28 अर्धशतक जमाए हैं।
मैच के पहले दिन नील वैगनर की दो शॉर्ट पिच गेंदों के शरीर पर टकराने के बाद अंपायर निजेल लॉन्ग द्वारा उन्हें रन लेने से मना कर देने के बाद स्मिथ की अंपायर से तीखी बहस भी हुई।
ऑस्ट्रेलिया पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 296 रन से जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी, जिसका पहला मैच 14 जनवरी, 2020 को भारत में खेला जाएगा।