AUS vs NZ: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए जेम्स पैटिनसन, तमाम कोशिश के बावजूद बचा ना सके विकेट

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलियाई पारी के 142.4 ओवर में नील वैगनर की गेंद पर जेम्स पैटिनसन झुक गए। उन्हें लगा कि बाउंसर आएगा, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 04, 2020 3:47 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लॉबुशेन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 454 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सतर्क शुरुआत की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन ने सिडनी में 215 रन की पारी खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर खड़ा किया। 

मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 142.4 ओवर में नील वैगनर की गेंद पर जेम्स पैटिनसन झुक गए। उन्हें लगा कि बाउंसर आएगा, लेकिन गेंद ने ज्यादा उछाल नहीं लिया। बॉल उनके दस्ताने पर टकराई और बल्ले को छूती हुई स्टंप्स से जा टकराई। हालांकि पैटिनसन ने आउट होने से बचने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम साबित हुए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन चाय से पहले सिमट गयी। जवाब में न्यूजीलैंड ने सतर्क शुरूआत करते हुए अंतिम सत्र में एक भी विकेट गंवाये बिना स्टंप तक 63 रन बना लिये। कप्तान टॉम लैथम 26 और मेलबर्न टेस्ट के शतकवीर टॉम ब्लंडेल 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दिन लॉबुशेन के नाम रहा जिन्होंने 199 रन के स्कोर पर 20 मिनट तक पसीना बहाया, लेकिन कोलिन डी ग्रैंडहोम पर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि 363 गेंद में पूरी की जिसमें 19 चौके और एक छक्का जड़ा था। इस तरह उन्होंने अपने 185 रन के पिछले टेस्ट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जो पिछले साल नवंबर में ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाफ बना था। 

लॉबुशेन 1104 रन बनाकर पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे और उन्होंने साल की शुरुआत भी इसी फार्म से की। लेग स्पिनर टोड एस्टल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। लॉबुशेन का दोहरे शतक पूरा होने के समय कप्तान टिम पेन दूसरे छोर पर थे, लेकिन वह 35 रन पर डी ग्रैंडहोम का शिकार बने। पेन ने लाबुशांगे के साथ 79 रन की भागीदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को 400 रन के पार कराया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 283 रन से शुरुआत की। 

दिन के पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड स्पिनर विल समरविले की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में आउट हो गये और रात के 22 रन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके। मेलबर्न टेस्ट के शतकवीर ट्रेविस हेड (10) मैट हैनरी का शिकार बने। हैनरी शुक्रवार को बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के बावजूद गेंदबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई जंगल में सबसे विनाशकारी आग लगी है जिसमें कम से कम 20 लोगों ने जान गंवा दी है। धुंए के कारण हवा की गुणवत्ता और दृश्यता प्रभावित होगी जिससे अंपायर के फैसले के बाद खेल निलंबित किया जा सकता है। लेकिन अभी तक मैदान के ऊपर आसमान साफ है।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या