IND vs AUS, 3rd ODI: क्रिकेट इतिहास में महज चौथी बार हुआ ऐसा, फैंस भी रह गए दंग

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया सम्मान की लड़ाई लड़ रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 02, 2020 10:04 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में तीसरा वनडे मैच।ग्लेन मैक्सवेल ने फेंका पारी का दूसरा ओवर।घरेलू वनडे में बतौर ओपनर गेंदबाजी करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने मैक्सवेल।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 दिसंबर को कैनबरा में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। ये क्रिकेट इतिहास में महज चौथी बार हुआ।

ग्लैन मैक्सवेल को सौंपा गया पारी का दूसरा ओवर

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पारी का दूसरा ओवर ग्लेन मैक्सवेल का हाथों में थमा दिया, जो स्पिनर हैं। ऐसा साल 2016 के बाद पहली बार हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में किसी स्पिनर से ओपनिंग करवाई हो।

क्रिकेट इतिहास में हुआ चौथी बार

ऐसा क्रिकेट इतिहास में महज चौथी बार हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा किया हो। सबसे पहले साल 1994 में साउथ अफ्रीका का खिलाफ सिडनी में इस टीम ने शेन वॉर्न के हाथों में गेंद थमाकर सभी को दंग कर दिया था।

घरेलू वनडे में बतौर ओपनर गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

शेन वॉर्न बनाम साउथ अफ्रीका, सिडनी 1994जैवियर डॉर्टी बनाम श्रीलंका, एडिलेड 2012नाथन लियोन बनाम भारत, कैनबरा 2016ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत 2020

विराट कोहली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया पहले दोनों मैच जीतकर शृंखला अपने नाम कर चुका है। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इंडिया सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।

टीम इंडिया में चार बदलाव

भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। नटराजन का यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण है। 

वॉर्नर के स्थान पर कैमरन ग्रीन को मौका

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबोट और एश्टोन एगर को शामिल किया है। ग्रीन का भी यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमग्लेन मैक्सेवलऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या