HighlightsAustralia vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने क्या ही पलटवार किया! एशेज टेस्ट में ज़बरदस्त वापसी देखी। Australia vs England, 1st Test: 5 मैच सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से खेला जाएगा।Australia vs England, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 132 पर ढेर हो गई।
पर्थः एशेज की धमाकेदार शुरुआत हुई है। पहला टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हो गया और इंग्लैंड अभी भी जीत से दूर है। पहले दिन 19 विकेट गिरे तो दूसरे दिन 13 विकेट। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 और दूसरी पारी में 168 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 132 पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ट्रैविस हेड अकेले इंग्लैंड पर भारी पड़े और चौथी पारी में शानदार शतकीय पंच पूरा किया और टीम को जीत दिलाई। हेड ने 83 गेंद में 16 चौके और 4 छक्के की मदद से 123 रन बनाए। 5 मैच सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से खेला जाएगा।
ट्रेविस हेड (123) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में दूसरे दिन इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 83 गेंद में 16 चौके और चार छक्के की मदद से 123 रन बनाए।
उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 51 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की दूसरी पारी सुबह 164 रन पर सिमट गई जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके। इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 132 रन बनाए थे।
इंग्लैंड आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खिताब का सूखा खत्म आखिर कब खत्म होगा। ऑस्ट्रेलिया में पिछले 16 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 14 गंवाए और दो ड्रॉ खेले हैं, जबकि एक भी जीत नहीं मिल सकी। आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 . 1 से हराया था। अगले सात सप्ताह तक पांच शहरों में चलने वाली एशेज सीरीज से पहले कई बड़े सवाल खड़े हैं।
क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लंबे अर्से बाद एशेज दिला सकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके। ब्रेंडन डोगेट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट एकादश में पहली बार दो देशी खिलाड़ी होंगे। कैमरन ग्रीन हरफनमौला की तरह खेले।
आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज जैक वेदराल्ड को भी 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। पर्थ स्टेडियम में 51,000 से अधिक दर्शकों के सामने 72 ओवर के खेल में 19 विकेट गिरे। मिचेल स्टार्क कमिंस और दिग्गज जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर सात विकेट लिए थे।