Australia updates T20 squad: 2-0 हार के बाद विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में बड़ा बदलाव, छह खिलाड़ी को किया बाहर!, ये प्लेयर शामिल

Australia updates T20 squad: विश्व कप विजेता खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और एडम ज़म्पा गुवाहाटी में होने वाले तीसरे मैच से पहले स्वदेश चले गए हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 28, 2023 12:23 PM2023-11-28T12:23:22+5:302023-11-28T12:25:03+5:30

Australia updates T20 squad for India tour six World Cup winners returning home World Cup winners Steve Smith Adam Zampa Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Josh Inglis and Sean Abbott return | Australia updates T20 squad: 2-0 हार के बाद विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में बड़ा बदलाव, छह खिलाड़ी को किया बाहर!, ये प्लेयर शामिल

file photo

googleNewsNext
Highlightsग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट भी लौट रहे हैं। विकेट कीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और बिग-हिटर बेन मैकडरमोट टीम में शामिल हो चुके हैं।बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे।

Australia updates T20 squad: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया है। 5 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से पीछे है और तीसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जा रहा है। विश्व कप विजेता खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और एडम ज़म्पा गुवाहाटी में होने वाले तीसरे मैच से पहले स्वदेश चले गए हैं। 

इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट भी लौट रहे हैं। विकेट कीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और बिग-हिटर बेन मैकडरमोट टीम में शामिल हो चुके हैं और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध हैं। बेन ड्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे। ग्रीन संभवतः रायपुर या बेंगलुरु मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे।

हाल ही में सिडनी थंडर के पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किए गए ग्रीन के पास वैश्विक टी20 सर्किट का काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल, पाकिस्तान, कैरेबियाई और यूके के साथ-साथ बिग बैश में 190 टी20 मैच खेले हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे मैच के लिए क्वींसलैंड की शेफील्ड शील्ड टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है, जिससे मैकडरमॉट के लिए भारत आने का रास्ता खुल गया है।

इन बदलावों के बाद ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की विजयी विश्व कप टीम के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं जो भारत में रहेंगे। तनवीर सांघा भी हैं, जिन्होंने रिजर्व के रूप में टीम के साथ यात्रा की थी। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

Open in app