डरबन टेस्ट: स्मिथ-वॉर्नर के अर्धशतक, पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पड़े ऑस्ट्रेलिया पर भारी

Durban Test: पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 5 विकेट पर 225 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2018 08:58 IST2018-03-02T08:58:03+5:302018-03-02T08:58:03+5:30

Australia made 5 for 225 on 1st day of durban test vs South Africa | डरबन टेस्ट: स्मिथ-वॉर्नर के अर्धशतक, पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पड़े ऑस्ट्रेलिया पर भारी

दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, डरबन

कप्तान स्टीव स्मिथ (56) और डेविन वॉर्नर (51) के अर्धशतकों की बदौलक आस्ट्रेलिया ने डरबन में गुरुवार को पहले टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण पहले दिन महज 76 ओवरों का ही खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने के समय मिशेल मार्श 32 और टिम पेन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। ये दोनों छठे विकेट के लिए अविजित 48 रन की साझेदारी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नोन फिलैंडर और केशव महाराज ने 2-2 और कगीसो रबादा ने 1-1 विकेट झटका।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और कैमरन बैनक्रॉफ्ट 5 रन बनाकर फिलैंडर की गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद, उस्मान ख्वाजा (14) भी 39 के स्कोर पर कगीसो रबादा की गेंद पर विकेट के पीछे डि कॉक के हाथों कैच आउट हो गए। 


लेकिन फिर वॉर्नर (51) ने अपना अर्धशतक जड़ते हुए स्मिथ (56) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की शानदार साझेदारी की। वॉर्नर 95 के स्कोर पर आउट हुए उन्होंने अपनी 51 रन की पारी में 6 चौके जड़े। कप्तान स्मिथ का विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। स्मिथ ने 114 गेंद की अपनी पारी में 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का दिन का आखिरी विकेट 177 के स्कोर पर शॉन मार्श के रूप में गिरा, जो 40 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने।

लेकिन इसके बाद पेन (21) और मिशेल मार्श (32) ने छठे विकेट के लिए 48 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को और झटका नहीं लगने दिया और पहले दिन स्कोर 5 विकेट पर 225 तक पहुंचा दिया।

 

Open in app