ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन 13 खिलाड़ियों को मिली जगह

Australia squad: ऑस्ट्रेलिया ने 21 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 08, 2018 12:52 PM

Open in App

भारत के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तीन टी20 मैचो की सीरीज के लिए घोषित 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, नाथन ल्योन और मिशेल मार्श जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। 

इन चारों को न सिर्फ भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। हालांकि टी20 सीरीज के लिए मार्कर्स स्टोइनिस और जेसन बेहरनड्रॉफ की वापसी हुई है। साथ ही आईपीएल में खेल चुके एडम जंपा को भी इस टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। 

एक बार फिर से एरॉन फिंच को इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई है। स्टार्क, सिडल, ल्योन और मार्श को टीम से बाहर रखने पर कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है, 'यूएई से लौटने के बाद घर में व्यस्त कार्यक्रम है, फिर एशेज है, ऐसे में हमें आने वाली टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम में सर्वश्रेष्ठ संतुलना बनाना होगा।'

लैंगर ने कहा, 'हालांकि मैं जानता हूं कि वे चारों ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं लेकिन भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए, उनकी सर्वश्रेष्ठ तैयारी शैफील्ड शील्ड में खेलकर होगी।'

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उपकप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरनड्रॉफ, नाथन कॉल्टर नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सेवल, बेन मैक्डरमाट, डि आर्की शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मार्कर्स स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, एडम जंपा।

भारतीय टीम:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामिशेल स्टार्कनाथन लियोन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या