Highlightsएलिस पेरी को हैमस्ट्रिंग इंजरी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान हुईइस मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ पेरी को हिप इंजरी हुई थी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, पेरी को सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी (पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव) हो गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
पेरी को ये चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक थ्रो करने की कोशिश में जमीन पर गिरने के दौरान लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर ले जाना पड़ा। उन्हें इस मैच से ठीक पहले ही फिट घोषित किया गया था क्योंकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह हिप इंजरी का शिकार हुई थीं।
एलिस पेरी हुईं हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पिप इंजे ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, 'एलिस को हाई ग्रेड दाईं हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है, जिससे उनके लंबे समय तक खेल से दूर रहने के आसार हैं। हम अभी मैनेजमेंट के विकल्प तलाश रहे हैं और एलिस के इससे उबरने में मदद करेंगे।'
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने पेरी के टीम के प्रति योगदान की तारीफ और और उम्मीद जताई की इस टीम में पेरी की कमी को पूरा करने की क्षमता है।
चोटिल होने के बावजूद पेरी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनी रहेंगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह लेने के लिए किसी खिला़ड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया गुरुवार (5 मार्च) को सिडनी में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में उतरेगी।