AUS vs PAK, Sydney Test: सिडनी हो या केपटाउन? 29.2 ओवर, 78 रन और 11 विकेट, जमाल की मेहनत पर पाक बल्लेबाजी ने पानी डाला!

AUS vs PAK, Sydney Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो दिन में 33 विकेट गिरे और कई रिकॉर्ड कायम हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 05, 2024 3:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे दिन 29.2 ओवर में केवल 78 रन बने और 11 विकेट गिरे।एक और संभावित हार की ओर धकेल दिया।ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी रखा।

AUS vs PAK, Sydney Test: दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन के बाद सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में भी विकेट की पतझड़ देखने को मिली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो दिन में 33 विकेट गिरे और कई रिकॉर्ड कायम हो गया। इस बीच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिला। तीसरे दिन 29.2 ओवर में केवल 78 रन बने और 11 विकेट गिरे।

तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने छह विकेट चटकाकर पाकिस्तान को शुक्रवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त दिलाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी रखा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तीसरे दिन स्टंप से पहले के सत्र में 68 रन तक पाकिस्तान के सात विकेट चटकाकर उसे एक और संभावित हार की ओर धकेल दिया।

जोश हेजलवुड नौ रन देकर चार विकेट चटका चुके हैं जबकि मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड के खाते में एक-एक विकेट आया। पाकिस्तान की कुल बढ़त 82 रन की है। दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद रिजवान छह रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जमाल ने अभी खाता नहीं खोला है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में सैम अयूब (33) और बाबर आजम (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए हैं।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पिछला टेस्ट 1995 में यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही जीता था। जमाल ने इससे पहले 69 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर समेटकर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार विकेट 10 रन जोड़कर गंवाए।

ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2020 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट में पहली पारी में बढ़त गंवाई है। जमाल ने चाय के विश्राम के बाद मिचेल मार्श (54) को मिड ऑफ पर शान मसूद के हाथों कैच कराया। उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और फिर अपने अगले ओवर में लियोन (05) और हेजलवुड (00) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।

जमाल ने इससे पहले उस्मान ख्वाजा (47) और हेड (10) को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 116 रन से की थी। मार्नस लाबुशेन (60) ने 23 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन स्टीव स्मिथ (38) और एलेक्स कैरी (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमशान मसूदजोश हेजलवुडपैट कमिंसमिशेल स्टार्क

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या