Aus vs Pak, 1st Test: 94 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने बनाया 240 रनों का स्कोर, मिशेल स्टार्क ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुरुआती झटके से उबरते हुए 240 रनों का स्कोर बनाया।

By सुमित राय | Published: November 21, 2019 1:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 240 रनों पर सिमट गई।पाकिस्तान की ओर से असद शफीक ने सबसे ज्यादा रन बनाए।असद ने 134 गेंदों में 7 चौके की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुरुआती झटके से उबरते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने एक समय 143 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान के छह खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाक के इस फैसले को गलत साबित किया। ऑस्ट्रेलिया ने 94 के स्कोर पर पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था, लेकिन यहां से पाकिस्तान असद शफीक ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 240 तक पहुंचाने में मदद की।

पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम को शान मसूद (27) और कप्तान अजहर अली (39) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 75 के स्कोर पर शाह मसूद को पैट कमिंस ने आउट किया। इसी स्कोर पर अगले ओवर में अजहर अली को हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया।

इसके बाद 77 के स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने हैरिस सोहेल (1) को आउट कर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। बाबर आजम को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया जो सिर्फ एक रन ही बना पाए, जबकि इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हो गए।

पांच विकेट गिरने के बाद असद शफिक ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने रिजवान को आउट कर तोड़ा, जो 37 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अदस ने यासिर शाह के साथ 7वें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत झटके से उबारा।

227 के स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने यासिर शाह (26) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। स्टार्क ने अगली ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को भी आउट कर दिया, जो खाता नहीं खोल पाए। पैट कमिंस ने 227 के स्कोर पर ही असद शफीक को आउट कर पाकिसातन को 9वां झटका दिया, जो 134 गेंदों में 7 चौके की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नसीम शाह के रूप में पाकिस्तान को आखिरी झटका लगा, जो 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि इमरान खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट हासिल किया। इसके अलावा पैट कमिंस को तीन सफलताए मिली। जोश हेजलवुड ने दो और नाथन लायन ने एक विकेट अपने नाम किया।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीममिशेल स्टार्कपैट कमिंसबाबर आजमअजहर अली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या