ऑस्ट्रेलिया से लगातार 2 टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड ने इस स्पिनर को टीम में किया शामिल, ट्रेंट बोल्ट की लेगा जगह

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज के पहले दो मैच गंवाए हैं और अब उस पर ‘वाइटवाश’ का खतरा मंडरा रहा है।

By भाषा | Updated: December 30, 2019 10:40 IST2019-12-30T10:40:35+5:302019-12-30T10:40:35+5:30

Aus vs NZ: New Zealand call up Australia-born spinner Will Somerville for Sydney Test | ऑस्ट्रेलिया से लगातार 2 टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड ने इस स्पिनर को टीम में किया शामिल, ट्रेंट बोल्ट की लेगा जगह

ऑस्ट्रेलिया से लगातार 2 टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड ने विल समरविले को टीम में शामिल किया है।

Highlightsविल समरविले के सिडनी में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है।ऑफ स्पिनर समरविले ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े हैं और वह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शैफील्ड शील्ड में खेलते रहे हैं।

विल समरविले के सिडनी में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। ऑफ स्पिनर समरविले ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े हैं और वह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शैफील्ड शील्ड में खेलते रहे हैं। उन्हें शुक्रवार से सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिये चोटिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह लिया गया है।

न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के पहले दो मैच गंवाए हैं और अब उस पर ‘वाइटवाश’ का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि छह फीट चार इंच लंबे समरविले के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की परिस्थितियां अनुकूल होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि एससीजी पिच ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों को मदद देने वाली पिच मानी जाती है। विल ने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से काफी क्रिकेट सिडनी में खेली है, जिससे हमें आखिरी टेस्ट की तैयारियों में मदद मिलेगी।’’

Open in app