AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए इस लेग स्पिनर को चुना, मिल सकता है डेब्यू का मौका

Mitchell Swepson: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया है

By भाषा | Updated: December 26, 2019 11:24 IST2019-12-26T11:24:26+5:302019-12-26T11:24:26+5:30

AUS vs NZ: Australia adds debutant spinner Mitchell Swepson for Sydney test | AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए इस लेग स्पिनर को चुना, मिल सकता है डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को दी टीम में जगह

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को किया टीम में शामिलऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड को 296 रन से मात दी थी

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को मिशेल स्वेपसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये अपनी टीम में शामिल किया। यह 26 वर्षीय लेग स्पिनर मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान टीम से जुड़ा और वह तीन जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक टीम से जुड़े रहेंगे।

सिडनी में धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलती रही है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘सिडनी टेस्ट में स्वेपसन के होने से परिस्थतियों के अनुसार हमारे पास दो विशेषज्ञ स्पिनर उतारने का विकल्प रहेगा।’’

छह शेफील्ड शील्ड मैचों में 12 विकेट लेने वाले स्वेपसन 2017 में भारत और बांग्लादेश दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दो विकेट लिये थे।

हॉन्स ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में अंतिम एकादश में नहीं चुने गये तेज गेंदबाज पीटर सिडल को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर की तरफ से खेलने की अनुमति दी गई है।

Open in app