AUS vs ENG Pink Test: दो साल बाद शतक, पत्नी और बेटी खुशी से झूमे, देखें वीडियो

AUS vs ENG Pink Test: उस्मान ख्वाजा के नौवें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 416 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिये थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 06, 2022 5:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देस्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी नयी गेंद से आस्ट्रेलिया को लगातार दो झटके दिये।इंग्लैंड आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 403 रन पीछे है।हसीब हमीद और जाक क्रॉली दो दो रन बनाकर खेल रहे थे।

AUS vs ENG Pink Test: उस्मान ख्वाजा ने अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए दौड़ लगाई, तो पत्नी और बेटी का रिएक्शन सबसे खास रहा। पत्नी और बेटी खुशी से झूम उठे। ट्रैविस हेड के कोविड पॉजिटिव आने के बाद ख्वाजा को खेलने का मौका मिला। 

स्वाजा ने 137 रन की पारी खेली, 260 बॉल का सामना किया और 13 चौके लगाए। ख्वाजा ने चाय से पहले अंतिम ओवर में जैक लीच की गेंद पर शतक लगाकर जश्न मनाया। मैच के बाद ख्वाजा ने कहा, "यह शायद सबसे ज्यादा छूने वाला, विनम्र, अद्भुत अहसास देने वाला शतक है।"

2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा को ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण ही आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ (67) के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर आस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। उन्होंने 260 गेंद में 137 रन की पारी खेली।

ख्वाजा ने 201 गेंद में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्हें 30 के स्कोर पर जीवनदान मिला था जब जैक लीच की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच छोड़ा था। उन्होंने इस पारी के साथ 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिये। सात घंटे की उनकी पारी का अंत ब्रॉड ने किया।

मैदान पर जमा करीब 25000 दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इससे पहले अपना 81वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ ने अपना 33वां अर्धशतक 116 गेंद में पूरा किया। उन्होंने जब 30 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में 6996 रन बनाने वाले जस्टिन लैंगर को पीछे छोड़कर आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हो गए। उन्होंने मौजूदा कोच लैंगर से 24 टेस्ट कम में यह आंकड़ा छुआ।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडउस्मान ख्वाजा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या