Aus vs Ban: बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 1 बार ऑस्ट्रेलिया को दी है मात, जानें किस खिलाड़ी ने दिलाई थी जीत

Aus vs Ban: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में बांग्लादेश से हो रहा है।

By सुमित राय | Published: June 20, 2019 4:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देअब तक सिर्फ एक बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।बांग्लादेश ने ने 18 जून 2005 को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में बांग्लादेश से हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

वनडे क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो अब तक सिर्फ एक बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। बांग्लादेश ने ने 18 जून 2005 को नेटवेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी।

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 250 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम ने 49.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था।

उस मैच में बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद अशरफुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 101 गेंदों में 11 चौके की मदद से 100 रनों की पारी खेली थी। अशरफुल को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया था। इसके अलावा हबिबुल बशर ने 47 रन बनाए थे।

बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद रफीक ने शानदार गेंदबाजी की थी और 10 ओवर में सिर्फ 31 रन दिए थे। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। इसके अलावा अफताब अहमद ने 10 ओवर में 48 रन दिए थे, जिन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। बांग्लादेश के गेंदबाज तापश बैस्या ने तीन विकेट अपने नाम किए थे, जबकि मशरफे मोर्तजा और नजमुल हुसैन को एक-एक सफलता मिली थी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीममशरफे मुर्तजाएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या