'2019 के वर्ल्ड कप टीम में अश्विन और जडेजा को नहीं मिलेगी जगह'

बता दें कि हाल में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा था कि अश्विन और जडेजा के लिए 'रेस' अभी खत्म नहीं हुई है।

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2018 17:49 IST2018-02-16T17:41:11+5:302018-02-16T17:49:08+5:30

atul wassan says ravichandran ashwin and ravindra jadeja out 2019 world cup race | '2019 के वर्ल्ड कप टीम में अश्विन और जडेजा को नहीं मिलेगी जगह'

ravichandran ashwin and ravindra jadeja out 2019 world cup race

पूर्व तेज गेंजबाज अतुल वासन ने कहा है कि 2019 में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जगह बनाने में कामयाब नहीं होंगे। अश्विन और जडेजा पर बहस हाल में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की दक्षिण अफ्रीका में जारी वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी के बाद शुरू हुई है।

वासन ने कहा, 'लोग भले ही यह जवाब देते रहें कि उनके (अश्विन और जडेजा) के पास अब भी मौका है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता जब तक कि कुलदीप या चहल में से कोई चोटिल न हो जाए।'

बता दें कि हाल में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा था कि अश्विन और जडेजा के लिए 'रेस' अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि, एक सच्चाई ये भी है कि कई जानकार और एक्सपर्ट कुलदीप और चहल को ज्यादा मौके देने के पक्ष में हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कुलदीप और चहल के पक्ष में अपना मत जता चुके हैं।

बहरहाल, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति के प्रमुख अतुल वासन ने दोनों गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि चहल और कुलदीप को 2019 के वर्ल्ड कप से पहले करीब 50 मैच अलग-अलग हालात में खेलने का मौका देना चाहिए।

वासन ने कहा, 'इसका श्रेय टीम प्रबंधन और विराट को जाता है जो भारत के सबसे मजबूत पक्ष स्पिन गेंदबाजी को दूसरे हालातों में भी बढावा देने की कोशिश कर रहे हैं और अब हमारे पास दो स्पिनर्स हैं जो काफी अच्छा कर रहे हैं।'

Open in app