अंडर-19, एशिया कप: भारत छठी बार बना चैम्पियन, फाइनल में श्रीलंका को 144 रनों से दी मात

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 304 रन बनाए। भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही।

By विनीत कुमार | Published: October 07, 2018 7:00 PM

Open in App

ढाका, 7 अक्टूबर: बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर हर्ष त्यागी की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारत ने 144 से जीत दर्ज की। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम  160 रनों पर सिमट गई। भारत ने पांचवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, एक बार वह पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रहा है। 

भारत की ओर से हर्ष त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं, मोहित जांगड़ा और सिद्धार्थ देसाई को 1-1 सफलता मिली।

इस टूर्नामेंट में भारतीय युवा टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और उसे किसी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। भारत अपने सभी ग्रुप-मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में मात दी।

बहरहाल, भारत की ओर से मिले 305 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रही। श्रीलंका की ओर से ओपनर निशान मुडुस्का (49) और फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये पी सोरियाबंडरा (31) को छोड़ और कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सका। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 304 रन बनाए। भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही। इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आये यशस्वी जयसवाल (85) और अनुज रावत (57) ने पहले विकेट के लिए 25.1 ओवरों में 121 रन जोड़े। यशस्वी ने जहां 113 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया वहीं, रावत ने 79 गेंदों की पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाए।

अनुज पहला शिकार बने। इसके बाद देवदत्त पड्डीकल (31) ने यशस्वी के साथ 59 रनों की साझेदारी की। यशस्वी दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इसके थोड़ी देर बाद देवदत्त भी बोल्ड हो गये। हालांकि, भारतीय टीम को इसके बाद कोई और नुकसान नहीं हुआ।

कप्तान प्रभासिमरन सिंह (65 नाबाद) और अयूष बडोनी (52 नाबाद) ने आखिरी 55 गेंदों पर 110 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बडोनी 28 गेंदों की अपनी विस्फोटक पारी में 5 छक्के और दो चौके लगाए। वहीं, प्रभासिमरन ने भी केवल 37 गेंदों की पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार छक्के और तीन चौके लगाए।

भारत इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में अपने सभी तीनों मैच जीते थे। भारत ने अपने पहले मैच में नेपाल को 171 रन और फिर यूएई को 227 रनों से बड़ी मात दी थी। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को 51 रनों से मात दी। सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई थी जहां उसने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

टॅग्स :अंडर-19 एशिया कपभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या