एशिया कप: शिखर धवन के पास फाइनल में नया इतिहास रचने का मौका, 52 रन बनाते ही बना देंगे नया रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन के पास एशिया कप फाइनल में नया इतिहास रचने का मौका होगा, सिर्फ 52 रन दूर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 28, 2018 12:12 IST2018-09-28T12:01:25+5:302018-09-28T12:12:15+5:30

Asia Cup: Shikhar Dhawan needs 52 runs to break Sanath Jayasuriya record of highest runs tally | एशिया कप: शिखर धवन के पास फाइनल में नया इतिहास रचने का मौका, 52 रन बनाते ही बना देंगे नया रिकॉर्ड

शिखर धवन नए रिकॉर्ड से 52 रन दूर

दुबई, 28 सितंबर: टीम इंडिया एशिया कप 2018 के फाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक बिना एक भी मैच गंवाए फाइनल में जगह बनाई है। भारत अब तक छह बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है और अब उसकी नजरें अपने सातवें खिताब पर है। 

भारतीय टीम का पलड़ा इसलिए भी भारी है क्योंकि उसने इस एशिया कप के सुपर फोर मैच में बांग्लादेश को 172 रन पर समेटने के बाद उसे 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

शिखर धवन के पास फाइनल में नया इतिहास रचने का मौका

एशिया कप 2018 में भारत के ओपनर शिखर धवन शानदार फॉर्म में रहे हैं। इंग्लैंड दौरे की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए धवन अब तक इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 4 मैचों में 81.75 की औसत और 101.87 के स्ट्राइक रेट से दो शतकों की मदद से 327 रन बनाए हैं। 

शिखर धवन के पास बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। अगर धवन फाइनल में 52 रन और बना लेते हैं तो वह एशिया कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 

अभी ये रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है जिन्होंने 2008 के एशिया कप में 5 मैचों में 378 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भारत के सुरेश रैना हैं जिन्होंने 2008 के ही संस्करण में 6 मैचों में 372 रन बनाए थे।    

इस एशिया कप में जमकर चला है धवन का बल्ला

शिखर धवन ने एशिया कप 2018 में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 127 रन की शतकीय पारी खेली और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 46 और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर में 114 रन की एक और शानदार पारी खेली। 

एशिया कप 2018 के टॉप-5 सबसे सफल बल्लेबाज

शिखर धवन-327 रन
मुशफिकुर रहीम-297 रन
रोहित शर्मा-269 रन
मोहम्मद शहजाद-268 रन
हसमतुल्लाह शाहिदी-263 रन 

Open in app