दुबई: टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप के लिए अभ्यास में जुटे हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में इसी हफ्ते से शुरू हो रहा है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम भी दुबई में है। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों की एक-दूसरे मुलाकात की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बीच एक और दिलचस्प वाकया सामने आया।
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मिलने उनका एक पाकिस्तानी फैन भी लाहौर से दुबई पहुंच गया। दिलचस्प ये रहा कि कोहली ने भी उसे निराश नहीं किया और उसके साथ सेल्फी खिंचवाई। यह सबकुछ दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर हुआ।
पाकिस्तान फैन बोला- कोहली एक बेहतरीन इंसान
मोहम्मद जिब्रान नाम के फैन ने बताया कि वह खास तौर पर कोहली से मिलने लाहौर से दुबई पहुंचा था। खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र के बाद जब विराट कोहली टीम की बस पकड़ने जा रहे थे, उसी दौरान मोहम्मद जिब्रान दोड़ता हुआ आया। हालांकि सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। कोहली भी आगे बढ़ते जा रहे थे। इसी दौरान जिब्रान ने पीछे से आवाज लगाई कि वह उनका फैन है और पाकिस्तान से मिलने के लिए आया है। इसके बाद कोहली रूके और जिब्रान के साथ सेल्फी खिंचवाई।
मोहम्मद जिब्रान ने पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल Pak TV को बताया कि वह दुनिया में किसी और नहीं बल्कि कोहली का फैन है और इसलिए उनसे मिलने पहुंचा था।
जिब्रान ने कहा, 'कोहली एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने मेरी बात सुनी और सेल्फी लेने की मेरी बात मानी।'
जिब्रान ने कहा, कोहली मेरे लिए आइडल हैं। मैं उनके लिए काफी इमोशनल हूं। मैं और भी दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का काफी बड़ा फैन हूं। मैंने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ कभी सेल्फी नहीं है। विराट कोहली मेरे आइडल हैं और वह जरूर फॉर्म में आएंगे इंशाअल्लाह। वह पाकिस्तान के खिलाफ 50 से ज्यादा का स्कोर करेंगे।'