टीम इंडिया में लौटे अंबाती रायुडू का बयान, 'विराट कोहली के बिना भी एशिया कप जीत सकता है भारत'

Ambati Rayudu: लंबे समय बाद टीम इंडिया में लौटे अंबाती रायुडू ने कहा है कि टीम इंडिया में कोहली के बिना भी खिताब जीतने की क्षमता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 16, 2018 3:50 PM

Open in App

दुबई, 16 सितंबर: यो-यो टेस्ट सफलतापूर्वक पास करने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अंबाती रायुडू ने कहा है कि टीम इंडिया विराट कोहली के बिना भी एशिया कप जीत सकती है। रायुडू को यकीन है कि एमएस धोनी की मौजदूगी में उनसे मिलने वाली प्रेरणा टीम के काम आएगी और भारत खिताब जीत लेगा। 

एशिया कप के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। 2018 आईपीएल में रायुडू धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल थे।

रायुडू ने कहा, 'निश्चित तौर पर विराट का ने खेलना टीम के लिए बड़ी झटका है। लेकिन, अब भी इस टीम में इतनी पर्याप्त क्षमता है कि वह खिताब जीत सके। वह (धोनी) भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं और टीम के हर खिलाड़ी के मददगार रहे हैं।'  

धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2018 में रायुडू बहुत कामयाब रहे थे और वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 602 रन बनाते हुए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

कोहली की गैरमौजूदगी कई खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने और 2019 वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश करने का मौका है, 'जिनमें अंबाती रायुडू भी शामिल हैं।  रायुडू ने इस बारे में कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में नहीं सोचा और नही इसे एक प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा है। ये मेरे लिए खुद को व्यक्त करने का एक अवसर है और मैं इसके बारे में सोचते हुए खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं।'

वर्तमान भारतीय टीम में नंबर चार की जगह के लिए रायुडू की टक्कर केएल राहुल और मनीष पाण्डेय से है। लेकिन रायुडू का कहना है उनमें से कोई भी इस बारे में नहीं सोच रहा है। रायुडू ने कहा, 'हम यहां एशिया कप के लिए हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस बारे में सोच रहा है।' 

भारतीय टीम 18 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी। हालांकि रायुडू का मानना है कि लगातार दो मैच खेलना टीम के लिए नुकसानदायक नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये नुकसान है। ये निश्चित तौर पर मुश्किल होगा लेकिन हम जल्द ही थकान से उबरकर अगले मैच में नए उत्साह के साथ उतरेंगे।'

टॅग्स :अंबाती रायुडूएशिया कपविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या