एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

Asia Cup 2018: एशिया कप 2018 में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, 19 सितंबर को होगी दोनों की टक्कर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 25, 2018 10:08 AM

Open in App

नई दिल्ली, 25 जुलाई: गत चैंपियन भारत एशिया कप 2018 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 सितंबर को भिड़ेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को एशिया कप का कार्यक्रम जारी किया। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को एक क्वॉलिफायर टीम के खिलआफ करेगा। 

भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान और एक क्वॉलिफायर के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। 15 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी।

दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों सुपर 4 में पहुंचेंगी और फिर दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में खेलेंगी। 

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नाम तय हो गए हैं लेकिन बाकी बची एक जगह के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों के बीच मुकाबला है।

पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम

इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे और ये मैच यूएई के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2018 का पूरा कार्यक्रम:

ग्रुप चरण

15 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर- पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर (दुबई)

17 सितंबर - श्रीलंका vs अफगानिस्तान (अबू धाबी)

18 सितंबर - भारत vs क्वॉलिफायर (दुबई)

19 सितंबर - भारत vs पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर - बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (अबू धाबी)

सुपर फोर

21 सितंबर- ग्रुप ए विजेता vs ग्रुप बी उपविजेता (दुबई)

21 सितंबर -ग्रुप बी विजेता vs ग्रुप ए उपविजेता (अबू धाबी)

23 सितंबर - ग्रुप ए विजेता vs ग्रुप ए उपविजेता (दुबई)

23 सितंबर- ग्रुप बी विजेता vs ग्रुप बी उपविजेता (अबू धाबी)

25 सितंबर - ग्रुप ए विजेता vs ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर - ग्रुप ए उपविजेता vs ग्रुप बी उपविजेता (अबू धाबी)

फाइनल

28 सितंबर -एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई)  

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या