Asia Cup, Ind Vs Pak: केएल राहुल को नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह, ट्विटर पर फैंस ने जताई नाराजगी

भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी- 2017 के फाइनल में भिड़ी थी। उस समय भारत को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

By विनीत कुमार | Published: September 19, 2018 5:30 PM

Open in App

नई दिल्ली, 19 सितंबर: एशिया कप-2018 के ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबले में केएल राहुल और मनीष पांडे को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब नाराजगी जताई। राहुल को बाहर रखे जाने पर कई जानकारों ने भी आश्चर्य जताया। करीब 15 महीने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम ने दो बदलाव किये हैं। 

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है जबकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ डेब्यू करते हुए तीन विकेट झटकने वाले खलील अहमद को जगह नहीं मिली। साथ ही शार्दुल ठाकुर भी बाहर हुए। एशिया कप के ग्रुप- ए के इस आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि, दोनों टीमें पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी हैं।

केएल राहुल के शामिल नहीं किये जाने पर हर्षा भोगले ने लिखा, 'मुझे लगा था कि केएल राहुल नंबर-3 पर होंगे। हालांकि, जो दो बदलाव हुए हैं वे अनुमान के मुताबिक हैं।'   

भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी- 2017 के फाइनल में भिड़ी थी। उस समय भारत को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना आगाज किया है। पाकिस्तान ने जहां पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 8 विकेट से हराया था। वहीं, भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 26 रनों की संघर्षपूर्ण जीत के साथ सुपर-4 में जगह पक्की की।

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तानकेएल राहुलजसप्रीत बुमराहखलील अहमदहार्दिक पंड्याट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या