एशिया कप 2018: बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पर जडेजा बोले, 'मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना'

भारत ने सुपर-4 में शुक्रवार को जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2018 1:39 PM

Open in App

नई दिल्ली, 22 सितंबर:एशिया कप-2018 के सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन से वनडे टीम में करीब 14 महीने बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने कहा कि उन्हें यह 'कमबैक' हमेशा याद रहेगा। जडेजा ने कहा, 'मैं इस कमबैक को हमेशा याद रखूंगा क्योंकि मैं टीम में 480 दिनों के बाद लौटा हूं।'

जडेजा ने साथ ही कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में भी पिछले कुछ सीरीज भारत से बाहर थे और मैं लगातार मौके हासिल नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने तय कर रखा था कि मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं प्रदर्शन करूंगा। मेरा ध्यान केवल मेरे खेल पर था कि मैं कैसे खुद में सुधार ला सकूं।'  

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का जीत का सिलसिला एशिया कप में जारी है। भारत ने सुपर-4 में शुक्रवार को जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। जडेजा ने इस मैच में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। दिलचस्प बात ये है कि जडेजा करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल वनडे मैच में खेल रहे थे। इससे पहले जडेजा ने पिछले साल 6 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था। 

जडेजा ने मैच के बाद कहा, 'मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना है। मेरे जो भी क्षमता है बस उसे और ठीक करना है। मुझे किसी को दिखाने की जरूरत नहीं है कि मैं क्या कर सकता हूं। मुझे खुद को चुनौती देना है।'

जडेजा दुनिया के उन कुछ स्पिन गेंदबाजों में शामिल हैं जो तेज गेंद डाल सकते हैं। जडेजा ने कहा, 'एक धीमे विकेट पर, आपको खुद का जोर लगातर गेंदबाजी करनी होती है। सामान्य विकेट पर बॉल गिरने के बाद खुद ही तेजी से निकलती है और इससे बल्लेबाजों को ज्यादा समय नहीं मिलता। लेकिन धीमी पिच पर आपको अतिरिक्त कोशिश करनी होती है।' 

भारतीय टीम अब सुपर-4 के अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत इस एशिया कप में एक बार पाकिस्तान को हरा चुका है और ऐसे में टीम इंडिया से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। पाकिस्तान से मुकाबले में पर जडेजा ने कहा, 'भले ही भारत-पाकिस्तान मैच हो या फिर कोई और देश, भारत के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है। लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच जरूर कुछ ऐसा है जिससे सभी उत्साहित होते हैं।' 

टॅग्स :एशिया कपरवींंद्र जडेजाभारत vs पाकिस्तानबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या