एशिया कप 2018: अफगानिस्तान के दमदार खेल का कमाल, इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत के खिलाफ बना ये रिकॉर्ड

India-Afghanistan: एशिया कप 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया सुपर फोर का मैच आखिरी गेंद पर टाई हो गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2018 10:20 AM2018-09-26T10:20:47+5:302018-09-26T10:23:15+5:30

Asia Cup 2018: India-Afghanistan match ends in tie, first time India were all out in this edition | एशिया कप 2018: अफगानिस्तान के दमदार खेल का कमाल, इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत के खिलाफ बना ये रिकॉर्ड

भारत अफगानिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच हुआ टाई

googleNewsNext

दुबई, 26 सितंबर: मोहम्मद शहजाद के दमदार शतक और राशिद खान की आखिरी ओवर में यादगार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम एशिया कप 2018 में मंगलवार को खेला गया अपना आखिरी सुपर फोर मैच टाई ही करवा पाई। 

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अहमद शहजाद की 124 रन की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 252 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने एक समय केएल राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) की शानदार बैटिंग की बदौलत 17.1 ओवर में बिना विकेट खोए 110 रन बना लिए थे, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही लगातार भारत के विकेट गिरते रहे। 

आखिरी ओवर में जब उसे जीत के लिए 7 रन चाहिए था तो रवींद्र जडेजा के क्रीज पर होने के बावजूद राशिद खान की दमदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया सिर्फ 5 रन बना सकी और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का आखिरी विकेट गिरा और टीम इंडिया भी 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच टाई हो गया।

एशिया कप 2018 में पहली बार ऑल आउट हुई टीम इंडिया

इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से अफगानी गेंदबाजों ने वह कमाल कर दिखाया जो इससे पहले दो मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाज और एक मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज भी नहीं कर पाए। दरअसल, ये इस एशिया कप में पहली बार है जब भारतीय टीम किसी मैच में ऑल आउट हुई है।

इससे पहले वह हॉन्ग कॉन्ग पर 26 रन से, पाकिस्तान पर 8 विकेट और 9 विकेट से और बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत में कभी भी ऑल आउट नहीं हुई थी। लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने ये कमाल कर दिखाया। अफगानिस्तान से पहले इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे ज्यादा 7 विकेट हॉन्ग कॉन्ग ने गिराए थे जबकि पाकिस्तान दो मैचों में भारत के क्रमश: दो और एक और बांग्लादेश की टीम सिर्फ तीन ही विकेट गिरा पाई थी।

धोनी की कप्तानी में टाई हुआ पांचवां मैच

ये भारतीय टीम का आठवां टाई वनडे मैच था जबकि अपने 200वें वनडे में कप्तानी कर रहे धोनी की कप्तानी में ये पांचवां टाई मैच था। धोनी पहले से ही दुनिया में सबसे ज्यादा टाई कराने वाले कप्तान थे और अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है। इस मामले में 3-3 मैच टाई कराकर रिची रिचर्डसन, स्टीव वॉ और शॉन पोलाक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

भारत के लिए टाई हुए वनडे मैच

vs वेस्टइंडीज, पर्थ, 1991
vs जिम्बाब्वे, इंदौर, 1993
vs जिम्बाब्वे, पार्ल, 1997
vs इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2011
vs श्रीलंका, ऐडिलेड, 2012
vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2014
vs अफगानिस्तान, दुबई, 2018

Open in app