दुबई, 19 सितंबर:एमएस धोनी दो महीने के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। ऐसे में फैंस को माही से दमदार पारी की उम्मीद थी। लेकिन धोनी तीन गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
धोनी के इस तरह निराशाजनक अंदाज में डक पर आउट होने से भारतीय फैंस काफी निराश हुए जो खासकर धोनी की जोरदार बैटिंग देखने के लिए ही स्टेडियम आए थे। धोनी शतकवीर शिखर धवन (127) के आउट होन के बाद बैटिंग के लिए आए थे लेकिन सिर्फ तीन गेंदें खेलकर एहसान खान का शिकार बन गए।
धोनी के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद एक छोटा सा फैन इतना निराश हुआ कि गुस्से में कुर्सियां खींचने लगा। उसकी निराशाजनक प्रतिक्रिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में छा गए और जमकर शेयर किए गए। इस नन्हें फैन की प्रतिक्रिया दिखाती है कि धोनी के आउट होने से भारतीय फैंस किस कदर निराश थे।
जीत के लिए मिले 286 रन के लक्ष्य के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग के ओपनरों निजाकत खान और अंशुमन रथ ने पहले विकेट के लिए 174 रन की जोरदार साझेदारी की। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारत को हॉन्ग कॉन्ग को रोकते देर नहीं लगी और वह 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन ही बना सके और 26 रन से मैच हार गए।