एशिया कप: धोनी के जीरो पर आउट होने से निराश हुआ एक नन्हा फैन, जताई ऐसी प्रतिक्रिया, हुआ वायरल

MS Dhoni: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में एमएस धोनी तीन गेंदों में जीरो रन बनाकर आउट हो गए, एक बच्चे की प्रतिक्रिया हुई सोशल मीडिया में वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 19, 2018 11:00 IST

Open in App

दुबई, 19 सितंबर:एमएस धोनी दो महीने के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। ऐसे में फैंस को माही से दमदार पारी की उम्मीद थी। लेकिन धोनी तीन गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। 

धोनी के इस तरह निराशाजनक अंदाज में डक पर आउट होने से भारतीय फैंस काफी निराश हुए जो खासकर धोनी की जोरदार बैटिंग देखने के लिए ही स्टेडियम आए थे। धोनी शतकवीर शिखर धवन (127) के आउट होन के बाद बैटिंग के लिए आए थे लेकिन सिर्फ तीन गेंदें खेलकर एहसान खान का शिकार बन गए।

धोनी के आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद एक छोटा सा फैन इतना निराश हुआ कि गुस्से में कुर्सियां खींचने लगा। उसकी निराशाजनक प्रतिक्रिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में छा गए और जमकर शेयर किए गए। इस नन्हें फैन की प्रतिक्रिया दिखाती है कि धोनी के आउट होने से भारतीय फैंस किस कदर निराश थे। भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे अधिक 127 गेंदों में 120 रन की पारी खेली जबकि अंबाती रायुडी ने भी 70 गेंदों में 60 रन बनाए। आखिरी ओवरों में केदार जाधव ने भी 27 गेंदों में 28 रन बनाए। 

जीत के लिए मिले 286 रन के लक्ष्य के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग के ओपनरों निजाकत खान और अंशुमन रथ ने पहले विकेट के लिए 174 रन की जोरदार साझेदारी की। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारत को हॉन्ग कॉन्ग को रोकते देर नहीं लगी और वह 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन ही बना सके और 26 रन से मैच हार गए।

टॅग्स :एमएस धोनीएशिया कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या