Ashes Series 2023: 393 रन पर घोषित पारी घोषित, स्टोक्स की टीम ने ‘अति अंहकार’ का संकेत दिया, गीव्स ने कहा-इंग्लैंड का अति आक्रामकता भरा रवैया भारी पड़ा

Ashes Series 2023: इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन पर घोषित कर दी थी जबकि जो रूट 118 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और घरेलू टीम कुछ और रन आसानी से जुटा सकती थी जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक फायदा मिल जाता।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2023 16:12 IST2023-06-24T16:09:30+5:302023-06-24T16:12:59+5:30

Ashes Series 2023 Innings declared at 393 runs former fast bowler Brett Geeves said Ben Stokes's team indicated excessive arrogance England's over-aggressive attitude was overshadowed | Ashes Series 2023: 393 रन पर घोषित पारी घोषित, स्टोक्स की टीम ने ‘अति अंहकार’ का संकेत दिया, गीव्स ने कहा-इंग्लैंड का अति आक्रामकता भरा रवैया भारी पड़ा

file photo

Highlightsविशेषज्ञों ने इंग्लैंड के इस तरह पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना की थी।आस्ट्रेलिया ने दो विकेट से टेस्ट मैच जीत लिया था।आक्रामक रुख अपनाने के इंग्लैंड के खेल को ‘बाजबॉल’ कहा जाता है।

Ashes Series 2023: आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट गीव्स का मानना है कि एशेज के दौरा इंग्लैंड का अति आक्रामकता भरा रवैया उस पर भारी पड़ सकता है। गीव्स ने कहा कि एजबेस्टन में पहले टेस्ट के पहली दिन ही पारी घोषित कर बेन स्टोक्स की टीम ने ‘अति अंहकार’ का संकेत दिया।

इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन पर घोषित कर दी थी जबकि जो रूट 118 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और घरेलू टीम कुछ और रन आसानी से जुटा सकती थी जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक फायदा मिल जाता। कई विशेषज्ञों ने इंग्लैंड के इस तरह पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना की थी और आस्ट्रेलिया ने दो विकेट से टेस्ट मैच जीत लिया था।

नतीजा हासिल करने के लिए अति आक्रामक रुख अपनाने के इंग्लैंड के खेल को ‘बाजबॉल’ कहा जाता है और गीव्स का मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका यह रवैया कारगर साबित नहीं होगा। गीव्स ने शनिवार को ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘बाजबॉल की वजह से इंग्लैंड को असफलता मिली और मुझे लगता है कि अगर हम हार भी जाते हैं तो कम से कम हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं और वैसे भी हम पहले टेस्ट में जीत ही गये। ’’ इकतालिस वर्षीय गीव्स ने कहा, ‘‘एशेज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारगर नहीं होगा। ’’

Open in app