Ashes: टेस्ट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले सातवें बल्लेबाज बने जॉनी बेयरस्टो, मैच में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया पारी की हार का खतरा

जॉनी बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले 7वें बल्लेबाज बने। वह एशेज में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले एशेज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 99 पर नाबाद रह चुके हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 22, 2023 1:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देजॉनी बेयरस्टो 99 के रन के स्कोर पर नाबाद रह गएटेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले 7वें बल्लेबाज बनेदूसरे छोर पर 10वें विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट हो गए

Ashes 2023: क्रिकेट खेलने वाले हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह जब भी क्रीज पर जम जाए तो शतक जरूर बनाए। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी 99 रन पर आउट हो जाए तो उसे काफी निराशा होती है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज 99 पर नाबाद रह जाए तो ज्यादा दुख होता है। ऐसा ही हुआ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज में। यहां धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैड के विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 99  के रन के स्कोर पर नाबाद रह गए।

जॉनी बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले 7वें बल्लेबाज बने। वह एशेज में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले एशेज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 99 पर नाबाद रह चुके हैं।  81 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 99 रन बनाकर बेयरस्टो को नाबाद पवैलियन लौटना पड़ा क्योंकि दूसरे छोर पर 10वें विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट हो गए। 

अगर मैच की बात करें तो एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने  चौथे टेस्ट की पहली पारी में 592 रन बनाए।  ओपनर जैक क्रॉली ने शानदार शतक जड़ 189 रन बनाए। मोईन अली ने 54, जो रूट ने 84, हैरी ब्रूक ने 61, कप्तान बेन स्टोक्स ने 51 और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 99 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लैंड को 275 रन की बढ़त हासिल हुई।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 113 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से अब भी 162 रन पीछे है। पिलहाल क्रीज पर मार्नल लाबुशेन 44 रन और मिचेल मार्श एक रन बनाकर नाबाद हैं। 

उस्मान ख्वाजा 18 रन और डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ट्रेविस हेड भी एक रन बनाकर आउट हो गए। मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन विकेट ले लिए हैं। वहीं, एक विकेट क्रिस वोक्स को मिला है।

सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे लेकिन तीसरे मैच में इंगलैंड ने वापसी की। अगर चौथा टेस्ट इंग्लैंड जीत जाता है तो अंतिम और पांचवा टेस्ट मैच निर्णायक हो जाएगा। ऐसे में एशेज और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। 

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजजॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या