Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 टेस्ट खेल इंग्लैंड ने 13 गंवाये और 02 खेले ड्रॉ, आखिर जीत कब?, आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने 3-1 से हराया था...

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कारी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डोगेट, स्कॉट बोलैंड।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2025 13:25 IST2025-11-20T13:24:37+5:302025-11-20T13:25:31+5:30

Ashes 2025-26 aus vs eng last 15 Tests in Australia England lost 13 drawn 02 failed win a single Test last time England defeated Australia was in 2010-11 by 3-1 | Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 टेस्ट खेल इंग्लैंड ने 13 गंवाये और 02 खेले ड्रॉ, आखिर जीत कब?, आखिरी बार 2010-11 में इंग्लैंड ने 3-1 से हराया था...

file photo

Highlightsआस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर 2010 . 11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख सकेगी।गुस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, शोएब बशीर। स्कॉट बोलैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं।

पर्थः आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पहले यक्षप्रश्न यह है कि क्या इंग्लैंड आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खिताब का सूखा खत्म कर सकेगा । ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 13 गंवाये और दो ड्रॉ खेले हैं जबकि एक भी जीत नहीं मिल सकी । आखिरी बार 2010 . 11 में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 3 . 1 से हराया था। अगले सात सप्ताह तक पांच शहरों में चलने वाली एशेज श्रृंखला से पहले कई बड़े सवाल खड़े हैं । क्या उम्रदराज और प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने जा रही आस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर 2010 . 11 से चला आ रहा अपराजेय अभियान बरकरार रख सकेगी।

Ashes 2025-26: टीमें-

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जैक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कारी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डोगेट, स्कॉट बोलैंड।

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जाक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, गुस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, शोएब बशीर।

क्या बेन स्टोक्स इंग्लैंड को आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लंबे अर्से बाद एशेज दिला सकेंगे । आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे । ऐसे में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आफ स्पिनर नाथन लियोन पर जिम्मेदारी बढ़ जायेगी। ब्रेंडन डोगेट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं।

जिससे आस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट एकादश में पहली बार दो देशी खिलाड़ी होंगे । कैमरन ग्रीन हरफनमौला की तरह खेलेंगे । आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज जैक वेदराल्ड को भी 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है । मार्नस लाबुशेन तीसरे और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर उतरेंगे ।

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी श्रृंखला है । मैं जनवरी में यहां से रवाना होते समय उन भाग्यशाली कप्तानों में नाम दर्ज कराना चाहता हूं जिन्होंने आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला जीती है । इतिहास के बारे में काफी बातें होती है लेकिन अब हमारे पास अपना इतिहास रचने का मौका है ।’’ इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे जिनका साथ देने के लिये मार्क वुड हैं । स्टोक्स खुद गेंदबाजी करेंगे और तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स तथा गुस एटकिंसन को भी मौका मिल सकता है ।

Open in app