Ashes 2021: इंग्लैंड टीम 68 रन पर आउट, पूर्व भारतीय ओपनर ने अंग्रेज कप्तान को याद दिलाया टीम इंडिया पर किया ट्वीट

Ashes 2021: अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सात रन देकर छह विकेट चटकाए। बेन स्टोक्स को पांचवें ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। 32 वर्ष के बोलैंड ने पहले ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को पवेलियन भेजा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 28, 2021 15:07 IST2021-12-28T15:06:17+5:302021-12-28T15:07:49+5:30

Ashes 2021 england all out 68 michael vaughan tweet wasim jaffer aus lead 3-0 joe root | Ashes 2021: इंग्लैंड टीम 68 रन पर आउट, पूर्व भारतीय ओपनर ने अंग्रेज कप्तान को याद दिलाया टीम इंडिया पर किया ट्वीट

एशेज सीरीज में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।

Highlights27. 4 ओवर में इंग्लैंड की दूसरी पारी का अंत कर दिया।बोलैंड ने मैच में 55 रन देकर सात विकेट लिये।पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम सीरीज 5.0 से जीतने की कोशिश करेगी।

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे ही दिन लंच से पहले इंग्लैंड को एक पारी और 14 रन से शिकस्त देकर एशेज सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 31 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 68 रन पर आउट हो गई।

इससे पहले इंग्लैंड के पहली पारी के 185 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर 82 रन की बढ़त ले ली थी। पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।

एशेज में इंग्लैंड का बुरा हाल है। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को उनका पुराना ट्वीट याद दिलाया। एक मैच में टीम इंडिया 92 पर आउट हो गई थी। वॉन ने लिखा था कि यकीन नहीं हो रहा टीम इंडिया 100 के अंदर आउट हो गई। 

वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन को टैग किया है। भारत के लिए किया टैग याद दिलाया। जाफऱ उन्हें Thumbs up दिखा रहे हैं। वॉन ने रिप्लाई किया और लिखा है वेरी गुड वसीम। एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से सीरीज जीतने का यह रिकॉर्ड है।

वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान समय नहीं है। इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है । फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘जिस तरह से ये खेल रहे हैं, अगर आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी ।’’

वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बाथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है। उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ’ से कहा ,‘‘ मैं शर्मिंदा हूं। बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है। इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है । हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है ।’’ 

Open in app