Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्गैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम को घोषणा की, दिग्गज बॉलर की वापसी, जानें प्लेइंग इलेवन

Ashes 2021, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की फिटनेस को लेकर बनी चिंता के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दिन-रात्रि टेस्ट के अपने शानदार रिकार्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2021 15:30 IST2021-12-15T13:00:54+5:302021-12-15T15:30:17+5:30

Ashes 2021, 2nd Test Josh Hazlewood Injured Jhye Richardson in James Anderson In England Squad Australia | Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्गैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम को घोषणा की, दिग्गज बॉलर की वापसी, जानें प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड ने गुलाबी गेंद से जो चार मैच खेले हैं उनमें से उसने केवल एक में जीत दर्ज की है। उसने यह जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में घरेलू मैदान पर हासिल की थी।

Highlightsडेविड वार्नर इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे थे।एडीलेड में अभ्यास के दौरान वार्नर असहज महसूस कर रहे थे।कप्तान पैट कमिन्स को विश्वास है कि वह मैच के लिये फिट हो जाएंगे।

Ashes 2021, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराकर 5 मैचों की सीरीज मे 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक गुलाबी गेंद से आठ टेस्ट मैच खेले हैं और उन सभी में उसने जीत दर्ज की है। आस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था।

वह इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगा। तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को चोटिल जोश हेजलवुड की जगह इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिये ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने मैच की पूर्व संध्या पर अंतिम एकादश घोषित की जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी शामिल किया गया है जो पसलियों में चोट से परेशान थे। हेजलवुड के चोटिल होने के बाद उनका स्थान लेने के लिये रिचर्डसन और माइकल नेसर के बीच मुकाबला था।

नेसर का हालांकि टेस्ट पदार्पण का इंतजार बढ़ गया। रिचर्डसन ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने दोनों मैच 2019 के शुरू में खेले थे जिनमें उन्होंने छह विकेट लिये थे। उन्होंने शैफील्ड शील्ड में इस सत्र में 13.43 की औसत से 23 विकेट लिये हैं जिससे वह टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे। वार्नर को टीम में शामिल करने का मतलब है कि उस्मान ख्वाजा का टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार बढ़ गया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में एशेज श्रृंखला में खेला था।

इंग्लैंड ने बुधवार को जिमी एंडरसन को शामिल किया और स्पिनर जैक लीच को गुरुवार (16 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी 12-खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया। हालांकि, पेसर मार्क वुड को गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए आराम दिया गया था।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘‘पिछले मैच में निश्चित तौर पर उसके घुटने में परेशानी थी लेकिन वह पूरे दमखम के साथ वापसी कर सकता है। हमारे पास सभी तरह के विकल्प हैं।’’ सभी विकल्प का मतलब अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी भी है। उन्हें पहले टेस्ट मैच में विश्राम दिया गया था। दोनों फिट हैं।

चार साल पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया में पहली बार पांच विकेट हासिल करने वाले 39 वर्षीय एंडरसन ने मंगलवार को 40 मिनट तक गेंदबाजी की। इंग्लैंड को पिछले मैच में धीमी ओवर गति के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पांच अंक गंवाने पड़े थे और उसके खिलाड़ियों की पूरी मैच फीस काट दी गयी थी। रूट ने कहा, ‘‘जब आप ओवर दर में पीछे होते हैं तो आपको यह जुर्माना स्वीकार करना होता है। हमें जल्दी जल्दी ओवर करने होंगे। हम सभी यह जानते हैं।’’

टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डाविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन।

ऑस्ट्रेलिया (अंतिम एकादश): डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन।

Open in app