Ashes 2021-22: तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, दो धाकड़ बॉलर की वापसी, यहां देखें लिस्ट

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने बाकी तीन टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बाजू में खिंचाव के कारण बाहर रहे जोश हेजलवुड और कोरोना संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके कप्तान पैट कमिंस टीम से जुड़ेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 20, 2021 20:07 IST2021-12-20T20:06:26+5:302021-12-20T20:07:41+5:30

Ashes 2021-22 Australia captain Pat Cummins Josh Hazlewood return Boxing Day Test match against England announced 15-man squad  | Ashes 2021-22: तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, दो धाकड़ बॉलर की वापसी, यहां देखें लिस्ट

झाय रिचर्डसन ने एडीलेड में दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट में हेजलवुड की जगह ली थी जबकि माइकल नेसेर को आखिरी मिनट में पदार्पण का मौका दिया गया था।

Highlightsजोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।चौथा टेस्ट सिडनी में और पांचवां होबर्ट में जनवरी में खेला जायेगा।  गाबा में सीरीज के पहले मैच में हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले) में वापसी करने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके क्रिकेट बोर्ड ने शेष सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

कोविड -19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कमिंस दूसरे टेस्ट के लिए अनुपलब्ध थे, जबकि गाबा में सीरीज के पहले मैच में हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। झाय रिचर्डसन ने एडीलेड में दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट में हेजलवुड की जगह ली थी जबकि माइकल नेसेर को आखिरी मिनट में पदार्पण का मौका दिया गया था।

खराब लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने शेष तीन मुकाबलों के लिए अपनी जगह बचाने में सफल रहे है। उनकी जगह हालांकि अंतिम एकदश में उस्मान ख्वाजा को मौका दिया जा सकता है। श्रृंखला का चौथा टेस्ट सिडनी (पांच जनवरी) जबकि पांचवां टेस्ट (दिन-रात्रि) 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम:पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर। 

आस्ट्रेलिया ने दूसरा एशेज टेस्ट 275 रन से जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई

आस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराकर 2 . 0 की बढत बना ली । जीत के लिये 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 192 रन पर आउट हो गई। जोस बटलर ने 207 गेंद में 26 रन बनाये और वह हिट विकेट आउट हो गए।

अभी तक 2 -0 से पिछड़ने के बाद एशेज सीरीज में एकमात्र टीम वापसी करके जीत दर्ज कर सकी है जो 1936-37 में डॉन ब्रैडमैन की आस्ट्रेलियाई टीम थी। आस्ट्रेलिया को गत विजेता होने के कारण एशेज बरकरार रखने के लिये अगला मैच बस ड्रॉ करना है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच ब्रिसबेन में नौ विकेट से जीता था। यहां मिली जीत दिन रात के टेस्ट में उसकी लगातार नौवीं जीत है जिसमें तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने पांच विकेट लिए हैं।

Open in app