Asad Shafiq Retirement: 147 मैच, 6188 रन, 12 शतक और 36 अर्धशतक, क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा, 10 साल पाकिस्तान के लिए...

Asad Shafiq Retirement: पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया चूंकि उन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिये उनके जुनून में कमी आई है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 11, 2023 03:11 PM2023-12-11T15:11:51+5:302023-12-11T15:12:45+5:30

Asad Shafiq announces retirement from all forms of cricket 147 MATch 6188 runs 12 Century and 36 half-centuries goodbye to all formats of cricket 10 years for Pakistan | Asad Shafiq Retirement: 147 मैच, 6188 रन, 12 शतक और 36 अर्धशतक, क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा, 10 साल पाकिस्तान के लिए...

file photo

googleNewsNext
Highlightsसैतीस वर्ष के शफीक ने रविवार को यह ऐलान किया।12 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है।

Asad Shafiq Retirement: पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने खेल के प्रति अपने जुनून में कमी का अनुभव करने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। 37 वर्षीय ने रविवार को यह घोषणा की। इस खिलाड़ी ने 147 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 6188 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। 

उन्होंने राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में कराची व्हाइट्स को खिताब दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले सा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है। इसीलिये मैंने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है।’

उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं। जल्दी ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा।’ असद ने पाकिस्तान के लिये 2010 से 2020 के बीच 77 टेस्ट में 4660 रन बनाये जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 60 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं। 

Open in app