भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कोच ने टीम के खिलाड़ियों से पूछा सिर्फ एक सवाल

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने भारत के खिलाफ रविवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों से सिर्फ एक सवाल पूछा है।

By भाषा | Updated: June 15, 2019 22:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।पाक के पास भारत के खिलाफ खराब रिकॉर्ड दुरुस्त करने का सुनहरा मौका है।

मैनचेस्टर, 15 जून। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने भारत के खिलाफ रविवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले अपने खिलाड़ियों से सिर्फ एक सवाल पूछा है, ‘‘यह टीम खुद को किस रूप में याद रखे जाना चाहती है।’’ पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीकी कोच का मानना है कि यह उनकी टीम के पास विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब रिकॉर्ड दुरुस्त करने का सुनहरा मौका है।

आर्थर ने कहा, ‘‘हमारे पास 15 शानदार खिलाड़ी हैं और हम उन्हें बार बार पूछते रहते हैं कि आप कैसे याद रखे जाना चाहते हो। आपका नाम इतिहास में किस तरह से दर्ज होगा। कल उनके पास सुनहरा मौका है जिसमें वे अपनी छाप छोड़ सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि खेल के मैदान पर यह सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है। मैंने हालांकि कुछ आंकड़े देखे जिसमें बताया गया है कि फुटबॉल विश्व कप फाइनल को एक अरब 60 करोड़ लोगों ने देखा। कल के मैच को करीब डेढ अरब लोग देखेंगे। इससे रोमांचक क्या होगा।’’

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या