अर्जुन तेंदुलकर ने घातक गेंदबाजी से ढहाई गुजरात की बैटिंग, 5 विकेट लेकर मुंबई को दिलाई जोरदार जीत

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने 30 रन देकर 5 विकेट लेकर वीनू मांकड़ ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मुंबई को दिलाई शानदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 7, 2018 11:58 AM2018-10-07T11:58:07+5:302018-10-07T11:58:07+5:30

Arjun Tendulkar takes five wickets, as Mumbai beat Gujarat by 9 wickest in Vinoo Mankad Trophy | अर्जुन तेंदुलकर ने घातक गेंदबाजी से ढहाई गुजरात की बैटिंग, 5 विकेट लेकर मुंबई को दिलाई जोरदार जीत

अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ 20 रन देकर झटके 5 विकेट

googleNewsNext

अहमदाबाद, 07 अक्टूबर: अर्जुन तेंदुलकरक्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बनाते रहते हैं। शनिवार को अर्जुन ने अपनी घातक गेंदबाजी से मुंबई को गुजरात के खिलाफ मुबंई को दमदार जीत दिलाई। 

सूरत के खोलवाद जिमखाना ग्राउंड में खेले गए मैच में अर्जुन ने 30 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए अंडर-19 वीनू मांकड़ वनडे टूर्नामेंट में गुजरात की टीम को महज 142 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। मुंबई ने जीत का लक्ष्य आसानी से सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।    

जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर दो यूथ टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट लेकर और 14 रन बनाने के बाद अर्जुन आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। लेकिन शनिवार को उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से आलोचकों को जोरदार जवाब दिया। 

मुंबई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग के बुलाया था। अर्जुन ने मैच की दूसरी ही गेंद पर गुजरात के ओपनर दत्तेश शाह का स्टंप उखाड़ दिया। इसके बाद अर्जुन ने महाराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच में 78 रन की पारी खेले वाले एलए कोचर को आउट किया। 

19 वर्षीय अर्जुन के अगले शिकार बने गुजरात के दूसरे ओपनर प्रियेश, जिसके बाद गुजरात का स्कोर 16/3 हो गया। अर्जुन ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए वापसी की और अंतिम दो विकेट झटकते हुए अपने पांच विकेट पूरे कर लिए।

अर्जुन ने अपने 8.2 ओवर के स्पैल में 30 रन देकर गुजरात के पांच बल्लेबाजों वर्धमान दत्तेश शाह (0), प्रियेश (1), एलएम कोचर (8), जयमीत पटेल (26) और ध्रुवांग पटेल (6) को पविलियन की राह दिखाई।

Open in app