अर्जुन तेंदुलकर ने फिर किया गेंदबाजी में कमाल, 6 विकेट झटकते हुए अंडर-19 मैच में दिलाई अपनी टीम को जीत

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने केसी महिंद्रा शील्ड अंडर-19 टूर्नामेंट में 6 विकेट झटकते हुए विजय मर्चेंट इलेवन को दिलाई शानदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 2, 2018 18:30 IST

Open in App

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। अर्जुन ने शुक्रवार को केसी महिंद्रा अंडर-19 टूर्नामेंट में विजय मर्चेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए विजय मांजरेकर इलेवन के खिलाफ 70 रन देकर छह विकेट झटकते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

अपने इस प्रदर्शन की बदौलत अर्जुन ने खुद को भारतीय अंडर-19 और भारत ए टीमों के चयन के लिए अपना दावा मजबूती से ठोका है।

अर्जुन की दमदार गेंदबाजी के आगे विजय मांजरेकर इलेवन की टीम दूसरी पारी में 216 रन पर सिमट गई और विजेय मर्चेंट इलेवन ने चौथी पारी में जीत के लिए मिला 120 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।  

इस में अर्जुन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। साथ ही विजय मर्चेंट इलेवन के लिए प्रज्ञनेश कनपिल्लेवर ने भी 155 रन की जोरदार पारी खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी। 

हाल ही में अर्जुन ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के दौरान गुजरात के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटकते हुए मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि अर्जुन खुद को अगले साल होने वाले आईपीएल नीलामी में शामिल करा सकते हैं। इससे उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए अपना दावा मजबूत करने में मदद मिलेगी।

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या