विजय हजारे ट्रॉफी: अनुकूल रॉय छाए, सेना को हराकर ग्रुप सी में टॉप पर रहा झारखंड

Vijay Hazare trophy: अनुकूल रॉय के शानदार खेल की बदौलत झारखंड की टीम सेना को 25 रन से मात देते हुए ग्रुप-सी में टॉप पर रही

By भाषा | Published: October 11, 2018 7:59 PM

Open in App

चेन्नई, 11 अक्टूबर: अनुकूल रॉय के हरफनमौला खेल से झारखंड विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में सेना को 25 रन से शिकस्त देकर ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर रहा। झारखंड की टीम इस मैच से पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी। अनुकूल ने 43 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेलने के बाद 53 रन देकर चार विकेट भी लिए।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 290 रन पर आउट होगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना की पारी 47.4 ओवर में 265 रन पर सिमट गई। झारखंड के लिए कुमार देवब्रत ने 88 रन और सौरभ तिवारी ने 65 रन का योगदान दिया। दोनों 130 रन की साझेदारी भी की। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना के लिए कप्तान रजत पालिवाल (68) और राहुल सिंह (75) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की और रनगति को बनाये रखा लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। झारखंड के लिए के लिए अनुभवी वरूण आरोन ने भी चार विकेट लिए। ग्रुप के अन्य मैचों में जम्मू कश्मीर ने असम को 79 रन से हराया जबकि गुजरात ने बंगाल को 41 रन से शिकस्त दी। 

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीअनुकूल रॉय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या