48 साल के हुए अनिल कुंबले, सहवाग-सचिन से लेकर धवन ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले 48 साल के हो गए हैं।

By सुमित राय | Updated: October 17, 2018 13:29 IST

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले 48 साल के हो गए हैं। कुंबले के जन्मदिन के मौके पर उनको वर्थडे विश करने वालों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर शिखर धवन तक शामिल हैं। 

सहवाग ने कुंबले को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'भारत के सबसे महान मैच विजेताओं में से एक खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई। कुंबले एक एक ऐसे व्यक्ति हैं जो धैर्य और साहस को परिभाषित करते हैं। अनिल कुंबले भाई को एक महान और जंबो जीवन के लिए बधाई।'

वहीं शिखर धवन ने कुंबले को जन्दिन की बधाई देते हुए कहा कि आप हमारे लिए प्रेरणा श्रोत हो। धवन ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे अनिल कुंबले भाई, आप हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत हो। आशा है कि आपको हमेशा अपने जीवन में खुशी मिलेगी।'

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'मेरे आइडल, मेरे टीममेट, मेरे प्रेरणा श्रोत को जन्मदिन की बधाई। आशा है कि आप जीवन में जिस रास्ते पर चलें वहां सफलता मिलेगी। आपके आने वाले दिन अच्छे रहें। अनिल भाई आपके लिए हमेशा प्यार।'

17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में जन्में अनिल कुंबले ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हैं। यही नहीं, कुंबले ने 271 वनडे मैचों में भी 337 विकेट झटके हैं।

टॅग्स :अनिल कुंबलेवीरेंद्र सहवागसचिन तेंदुलकरशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या