Highlightsविलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर करके फैंस को पिता बनने की खबर दी।पत्नी के प्रेग्नेंट होने के कारण ही विलियमसन को विंडीज दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस घर आना पड़ा था।विराट कोहली और केन विलियमसन अंडर-19 के समय से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जरल्द ही पिता बनने वाले हैं। यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलकर वापस भारत लौट आएंगे। लेकिन विराट कोहली से पहले उनके करीबी दोस्त के घर में नया मेहमान ने कदम रख लिया है। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की। केन विलियमसन एक बेटी के पिता बने हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच ही अपनी पत्नी के पास लौटने वाले विलियमसन के घर बेटी पैदा हुई है। विलियमसन ने अपने पिता बनने के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि किसी के जीवन में यह बहुत ही रोमांचक समय होता है और यह निश्चित रूप से मेरे जीवन में भी काफी सुनहरा पल है। विलियमसन और विराट कोहली की दोस्ती भी काफी पुरानी है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। तभी से केन विलियमसन और विराट कोहली अच्छे दोस्त हैं। कई मौकों पर इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में हंसी-मजाक करते हुए देखा जा चुका है। विलियम्सन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे जिसमें भारत ने खिताब जीता था।