इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का बयान, 'दुनिया की बाकी टीमें नहीं चाहती रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में खेलते देखना'

Graeme Swann: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि दुनिया की बाकी टीमें रवींद्र जडेजा को खेलते देखना नहीं चाहतीं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 31, 2020 17:01 IST2020-01-31T17:01:02+5:302020-01-31T17:01:02+5:30

All teams in world don’t want Ravindra Jadeja in Indian side: Graeme Swann | इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का बयान, 'दुनिया की बाकी टीमें नहीं चाहती रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में खेलते देखना'

ग्रीम स्वान ने कहा कि बाकी की टीमें नहीं चाहतीं जडेजा को भारत के लिए खेलते देखना

Highlightsइंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने की रवींद्र जडेजा की तारीफस्वान ने कहा कि जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में उपयोगी साबित हो सकते हैं

पिछले 12 महीनों के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से रवींद्र जडेजा भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। जडेजा के सीमित ओवर के करियर पर 2018 तक आशंका के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन पिछले एक साल के दौरान इस ऑलराउंडर ने दमदार वापसी की है। 

जडेजा को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर ये स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हिस्सा न रहे तो दुनिया की बाकी टीमें राहत की सांस लेंगी।

जडेजा अभी टीम इंडिया के लिए उसके स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कमी पूरी कर रहे हैं, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि पंड्या की वापसी के बाद जडेजा को टीम में जगह मिल पाती है या नहीं।

बाकी टीमें नहीं चाहतीं जडेजा भारतीय टीम में खेलें: स्वान

ग्रीम स्वान ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दुनिया की अन्य टीमें नहीं चाहती की जडेजा भारतीय टीम में खेलें। वह बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के नजरिए से देखें तो, हम खुश होंगे। (अगर वह नहीं खेलें)।' 

स्वान ने जडेजा के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान बड़े मैदानों में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

स्वान ने कहा, 'वह न्यूजीलैंड में छोटे मैदानों की परिस्थितियों में भी अच्छा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जहां मैंदान इसके एकदम उलट होंगे, क्योंकि वे बड़े मैदान हैं। अगर आप एक स्पिनर के तौर पर छोटे मैदानों पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं तो आप बड़े मैदानों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।'

जडेजा भले ही बहुत ज्यादा विकेट न लेते हों लेकिन टी20 क्रिकेट में वह किफायती गेंदबाजी करके रन रोकने में अहम योगदान देते हैं। 

Open in app