वेस्टइंडीज में जन्मा ये 24 वर्षीय ऑलराउंडर इंग्लैंड के लिए डेब्यू को तैयार, मिल सकती है वर्ल्ड कप टीम में जगह

Jofra Archer: बारबाडोस में जन्मे 24 वर्षीय ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर 3 मई को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र वनडे मैच से इंग्लैंड के लिए डेब्यू को तैयार हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 3, 2019 11:23 IST2019-05-03T11:06:43+5:302019-05-03T11:23:05+5:30

All rounder Jofra Archer Set To Make England Debut | वेस्टइंडीज में जन्मा ये 24 वर्षीय ऑलराउंडर इंग्लैंड के लिए डेब्यू को तैयार, मिल सकती है वर्ल्ड कप टीम में जगह

24 वर्षीय ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए डेब्यू को तैयार

जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आर्चर 3 मई को आयरलैंड के खिलाफ इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के एकमात्र वनडे से अपना डेब्यू कर सकते हैं। बारबाडोस में जन्मे इस 24 वर्षीय ऑलराउंडर को पिछले महीने नागरिकता के आधार पर योग्य होने के बाद पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टीम में शामिल किया गया था।

आर्चर को शामिल करने को लेकर इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी नाखुश हैं और क्रिस वोक्स, डेविड विली और मार्क वुड सभी ने आर्चर को शामिल जाने से टीम के मनोबल पर असर पड़ने का संदेह व्यक्त किया है।

आर्चर को हालांकि इंग्लैंड की वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से उनके पास 23 मई को टीम के अंतिम रूप से तय होने तक अपना दावा ठोकने का मौका होगा।

मिडिलसेक्स के बल्लेबाज डेविड मलान और चोटिल सैम बिलिंग्स की जगह शामिल किए गए सरे के विकेटकीपर बेन फोएक्स के भी इस मैच अपना वनडे डेब्यू करने की संभावना है।

जोफ्रा आर्चर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। आर्चर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, जिसके लिए उनके साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी खेल रहे थे।  

Open in app