एलेक्स कैरी ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त टी20 इलेवन, रोहित शर्मा को जगह नहीं देकर चौंकाया, जानें पूरी टीम

Alex Carey: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपनी भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त टी20 इलेवन में रोहित शर्मा को नहीं चुना, पर दी चार भारतीयों को जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2020 7:42 AM

Open in App
ठळक मुद्देएलेक्स कैरी ने अपनी टी20 टीम में रोहित की जगह धवन और वॉर्नर को ओपनर चुनाकैरी ने अपनी टीम में धवन, कोहली, पंत, जडेजा और बुमराह समेत कुल पांच भारतीयों की दी जगह

कोरोना वायरस संकट की वजह से क्रिकेट से मिले ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भारत-ऑस्ट्रेलियाई की संयुक्त टी20 इलेवन चुनी है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 36 वनडे और 28 टी20 खेल चुके कैरी ने ये इलेवन आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान चुनी।

एलेक्स कैरी ने अपनी टी20 इलेवन में रोहित शर्मा को नहीं चुना

खास बात ये रही कि कैरी ने अपनी टीम में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर के साथ शिखर धवन को चुना।

रोहित पिछले कुछ सालों के दौरान खासतौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया की बैटिंग की धुरी रहे हैं। 108 टी20 इंटरनेशनल में वह 137.78 के स्ट्राइक रेट से 2273 रन बना चुके हैं।साथ ही रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

कैरी ने अपनी इस टीम में नंबर तीन पर स्टीव स्मिथ को रखा जबकि नंबर चार पर उन्होंने विराट कोहली को चुना। 

वहीं धवन ने अब तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से 5688 रन बनाए। कोहली ने अब तक 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 अर्धशतकों की मदद से 2794 रन बनाए हैं।

कैरी ने इस टीम में खुद को और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मध्यक्रम में चुना। कैरी ने खुद 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 173 रन ही बनाए हैं जबकि पंत ने इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों में 410 रन बनाए हैं।

इस टीम में एकमात्र ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा को चुना, जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालने के लिए चुना गया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा को कैरी ने इस टी20 इलेवन में एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है।

एलेक्स कैरी की भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त टी20 इलेवन: शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, एलेक्स कैरी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, एडम जम्पा।

टॅग्स :रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या