Ind vs ENG: एलेस्टेयर कुक इस कमाल के 'रिकॉर्ड' के साथ होंगे रिटायर, जल्द टूटना होगा 'मुश्किल'

Alastair Cook: इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक एक कमाल के रिकॉर्ड के साथ रिटायर होंगे, जिसका टूटना नहीं होगा आसान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 8, 2018 18:14 IST

Open in App

लंदन, 08 सितंबर: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे एलेस्टेयर कुक ने इस मैच की पहली पारी में शुक्रवार को अर्धशतक जड़ा जो इस सीरीज में उनका पहला अर्धशतक है। कुक भले ही इस मैच के साथ रिटायर हो जाएं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका जल्द टूटना संभव नहीं होगा।

दरअसल एलेस्टेयर कुक के नाम एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलना का रिकॉर्ड दर्ज है। कुक के नाम लगातार 159 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुक ने मार्च 2006 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। कुक उस सीरीज के आखिरी टेस्ट में पेट में तकलीफ की वजह से नहीं खेले थे। 

लेकिन उसके बाद से पिछले 12 सालों में उन्हें बिना एक भी टेस्ट गंवाए लगातार 159 टेस्ट मैच खेले हैं। कुक अपने करियर का समापन 161 टेस्ट मैचों के साथ करेंगे। वह लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (153) से छह टेस्ट मैच ज्यादा खेले हैं।  

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों की टॉप-5 सूची में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी है। ये रिकॉर्ड लगातार 106 टेस्ट खेलने वाले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है जो इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।

एलेस्टेयर कुक के नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने ओवल टेस्ट से पहले तक 160 टेस्ट मैचों में 44.48 की औसत से 12254 रन बनाए, जिनमें 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

159 एलेस्टेयर कुक* (इंग्लैंड)

153 एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

107 मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

106 सुनील गावस्कर (भारत)

101 ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड) 

टॅग्स :एलेस्टेयर कुकभारत vs इंग्लैंडसुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या