एलेस्टेयर कुक का कमाल, लगातार 153वां टेस्ट खेलते हुए बनाया खास रिकॉर्ड

Alastair Cook: इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक कुक ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, गावस्कर मैकमल पीछे छूटे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 25, 2018 10:12 AM2018-05-25T10:12:08+5:302018-05-25T10:16:40+5:30

Alastair Cook equals Allan Border Record of Playing 153 Consecutive Tests | एलेस्टेयर कुक का कमाल, लगातार 153वां टेस्ट खेलते हुए बनाया खास रिकॉर्ड

ऐलेस्टेयर कुक

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 मई: इंग्लैंड के स्टार ओपनर एलेस्टेयर कुक कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू हुए पहले टेस्ट में 70 रन की शानदार पारी खेली। ये पिछली 18 टेस्ट पारियों में कुक का पहला अर्धशतक है। 12 हजार से ज्यादा रन और 32 शतक जमाने वाले कुक का ये 56वां टेस्ट अर्धशतक था।

अपनी इस पारी की बदौलत कुक ने इंग्लैंड की बैटिंग को शर्मनाक स्थिति में आउट होने से बचाया। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 184 रन पर सिमट गई। कुक ने दूसरे छोर से गिरते विकेटों के बीच एक छोर मजबूती से थामे रखा और अपनी 148 गेंद की पारी में 14 चौकों की मदद से 70 रन की शानदार पारी खेली।

इस टेस्ट में उतरने के साथ ही एलेस्टेयर कुक ने एक लाजवाब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब कुक क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कुक ने एलन बॉर्डर के लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 2006 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले कुक ने इस टेस्ट में उतरने के साथ ही लगातार अपना 153वां टेस्ट मैच खेला और बॉर्डर की बराबरी कर ली।  (पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट: पाकिस्तान के आगे ढही इंग्लैंड की बल्लेबाजी, 184 रन पर हुई ढेर)

कुक और बॉर्डर के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 107 टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ही मार्क वॉ हैं। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर लगातार 106 टेस्ट मैच खेलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम 101 टेस्ट मैच खेलकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर

एलन बॉर्डर-153 टेस्ट (1979-94)
एलेस्टेयर कुक-153 टेस्ट (2006-18) *
मार्क वॉ-107 टेस्ट (1993-02)
सुनील गावस्कर-106 टेस्ट  (1975-87)
ब्रैंडन मैकलम-101 टेस्ट (2004-16)

Open in app