IND vs ENG: 'अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे', 27 साल के आकाश ने झटके इतने विकेट

IND vs ENG: टेस्ट में डेब्यू करने वाले अकाश दीप ने दिन में अंग्रेजों को तारे दिखा दिए।

By धीरज मिश्रा | Updated: February 23, 2024 11:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देडेब्यू मैच में आकाश दीप ने तीन विकेट झटकेभारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा हैइंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

IND vs ENG: टेस्ट में डेब्यू करने वाले अकाश दीप ने दिन में अंग्रेजों को तारे दिखा दिए। आकाश ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को आउट कर पवेलियन भेज दिया। डेब्यू मैच में दीप ने तीन विकेट झटके।

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। सुबह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की ओर से टीम में आकाश दीप को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया। टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर आकाश खड़े उतरे हैं। उन्हें गेंदबाजी का जिम्मा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया।

इंग्लैंड की शुरुआत यूं तो अच्छी रही। बेन डकेट और ज़क क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर के तौर पर पहला विकेट बेन डकेट के तौर पर लिया। बेन डकेट ने 21 गेंदों में 11 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 1 चौका लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 52.38 की रही।

वहीं, इंग्लैंड का दूसरा विकेट 47 रनों पर गिरा। आकाश दीप ने ओली पोप को आउट किया। पोप ने खाता भी नहीं खोला। तीसरा विकेट ज़क क्रॉली के तौर पर 57 रनों पर गिरा। क्रॉली ने 42 गेंदों पर 42 रन बनाए। उन्होंने पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 100.00 का रहा

बताते चले कि आकाश दीप ने इससे पहले आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्होंने 7 मैचों की सात पारियों में छह विकेट लिए हैं। उन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए। 11.08 की इकोनोमी। 44.0 की एवरेज और स्ट्राइक रेट 23.83 का रहा। 

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या