दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हार का सबक, इंग्लैंड दौर पर 10 दिन पहले जाएगी टीम इंडिया!

भारतीय टीम को इसी साल 3 जुलाई से 11 सितंबर के बीच इंग्लैंड में तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

By विनीत कुमार | Updated: February 18, 2018 17:22 IST2018-02-18T17:18:26+5:302018-02-18T17:22:11+5:30

afte test series lost against south africa team india may leave early for england tour | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हार का सबक, इंग्लैंड दौर पर 10 दिन पहले जाएगी टीम इंडिया!

इंग्लैंड दौरे के लिए पहले रवाना होगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से मिले सबक के बाद अब टीम इंडिया ने अब इंग्लैंड के दौरे पर तय कार्यक्रम से 10 दिन पहले जाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई पुरानी गलतियां दोबारा नहीं दोहराने के मकसद से इस दौरे से पहले विशेष तैयारी में भी जुटी है।

भारतीय टीम को इसी साल 3 जुलाई से 11 सितंबर के बीच इंग्लैंड में तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड का ये दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल यहीं वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि बेहतर तैयारी के लिए कुछ टेस्ट खिलाड़ियों को राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली इंडिया-ए टीम के इंग्लैंड दौरे में शामिल किया जा सकता है। इंडिया-ए टीम का इंग्लैंड दौरा सीनियर टीम से पहले प्रस्तावित है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन और सीओए चेयरमैन विनोद राय ने हाल में टेस्ट सीरीज के नतीजे पर विस्तृत चर्चा की और इस बात पर राजी हुए भारतीय क्रिकेटरों को काउंटी चैम्पियनशिप में ज्यादा समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही उन्हें सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए के मैच भी खेलने दिए जाएं।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, 'एक बात तय है। अगर भारतीय टीम पहले टेस्ट से पूर्व 10 दिन और दक्षिण अफ्रीका में बिताती तो नतीजा बहुत अलग हो सकता था। टीम इस बात को लेकर अब प्रतिबद्ध है कि हर खिलाड़ी को इंग्लैंड में सीरीज शुरू होने से पहले पर्याप्त समय मिले।' 

अधिकारी के मुताबिक, 'इसके पीछे कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी पहले इंग्लैंड पहुंचे ताकि पूरी सीरीज के लिए वे तैयार हो सके। इंग्लैंड को अगले साल 50 ओवरों वाले वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है इसलिए भी यह दौरा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ 14 से 18 जून के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है ताकि वे इंग्लैंड की तैयारियों पर अपना ध्यान लगा सके। हालांकि, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

Open in app