AFG vs IRE, 2nd T20I: असगर अफगान ने खेली कप्तानी पारी, अफगानिस्तान ने सीरीज पर किया कब्जा

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 08, 2020 6:55 PM

Open in App

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 21 रन से मात दी। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान ने 6 मार्च को पहले मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 11 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच अब ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 मार्च को तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (28) और रहमतुल्लाह गुरबाज (35) ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।

इसके बाद कप्तान असगर अफगान ने मोहम्मद नबी (27) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। अफगान ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। वहीं नजीबुल्लाह जादरान 16 और गुलबदीन नईब 13 नाबाद पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की ओर से ब्यॉड रैंकिंन, क्रेग यंग और ग्रेथ डेलाने ने 1-1 शिकार किया।

विशाल टारगेट का पाछी करते हुए आयरलैंड ने पहले विकेट के लिए 29 रन जुटाए। इसके बाद एंड्रू बेलब्रिनी ने हैरी टैक्टर (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जुटाए। कप्तान बेलब्रिनी ने 35 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 46 रन की इनिंग खेली।

आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन की ही बना सकी और अफगानिस्तान ने मैच अपने नाम कर सीरीज जीत ली। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट झटके, जिसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। उनके अलावा शपूर जादरान, गुलबदीन नाइब और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीमहजरातुल्लाह जाजईमोहम्मद नबी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या